अग्रवाल सभा, रांची निरंतर मानव सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में जल ही जीवन योजना के तहत प्याऊ निर्माण की श्रृंखला में 17 वां स्थाई प्याऊ का निर्माण रांची जिला बार एसोसिएशन के पुराने बार परिसर, में (रजिस्ट्री ऑफिस) के सामने करवाया गया है।

नवनिर्मित अत्याधुनिक प्याऊ का उद्घाटन आज दिनांक 7 जुलाई 2022 को समाजसेवी श्री अमरचंद अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। विधिवत पूजन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जी अग्रवाल ने सपत्नीक करवाया।
सभा के अध्यक्ष रतन कुमार मोर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

उद्घाटनकर्ता श्री अग्रवाल ने अपने उदगार में कहा कि प्याऊ का निर्माण कराना अतुलनीय एवं पुण्य का कार्य है। अग्रवाल सभा, मानव सेवा में हमेशा आगे रही है। सभा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ बनाकर इसका देखरेख निरंतर कर रही है।
अग्रवाल सभा के सभी सदस्य परस्पर भावना के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं।

सभा के मंत्री मंजीत जाजोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि अन्य कई स्थानों पर प्याऊ बनाने की योजना है।

इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद जी गाड़ोदिया , अध्यक्ष श्री रतन कुमार मोर, मंत्री श्री मंजीत जाजोदिया, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार केडिया, श्री चंडी प्रसाद डालमिया, श्री ललित कुमार पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश प्रणव, श्री विनोद जैन, उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटोदिया, अध्यक्ष श्री रतन कुमार मोर, मंत्री श्री मंजीत जाजोदिया, उप मंत्री श्री अजय डीडवानिया, श्री रामा शंकर बगड़िया, कौशल राजगढ़िया, श्री आनंद जलान,श्री विनोद टबड़ेवाल, श्री मनोज रूईया, श्री प्रमोद बगड़िया, रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद अग्रवाल, सचिव श्री संजय विद्रोही उपस्थित हुएl
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!