संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी कर्मचारी राजेश यादव पर लगाया चुनाव प्रचार करने का आरोप
देवघर। संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के प्रत्याशी रहे सारवां प्रखंड के उपर जमनी गांव निवासी सुमन यादव ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जिला खनन कार्यालय में कार्यरत राजेश यादव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता सुखदेव यादव ग्राम सिरसिया पोस्ट पहरिया प्रखंड सारवां निवासी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिला परिषद भाग संख्या 07 से प्रत्याशी थे

। उनके पक्ष में राजेश यादव ने सरकारी कर्मचारी होते हुए प्रचार प्रसार किया। मतदाताओं को प्रलोभन देने का कार्य किया। जिसकी शिकायत मैंने ट्विटर फेसबुक के माध्यम से की थी। लेकिन संज्ञान में रहते हुए भी प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजेश यादव ने पूर्व में भी अपने पद का दुरुपयोग कर पदाधिकारियों की मिलीभगत से जिला के कई बालू पत्थर खनन का लीज अपने परिवार एवं संबंधी को दिलवाया। जिला खनन कार्यालय से महज एक सौ 50 मीटर की दूरी पर इनका आवास है।

यहां अवैध खनन माफिया एवं ट्रेक्टर मालिकों के साथ बैठकर रकम की लेन देन तय करते हैं। इन्होंने कार्यालय में एक कर्मचारी को अपने सहयोग के लिए अनियमित रूप से रखा है, जो कि सेवा शर्त के नियमों के विपरीत है। पूर्व जिप प्रत्याशी ने पत्र में आगे कहा है कि इनके परिजनों एवं संबंधी के बैंक खातों एवं अन्य परिसंपत्तियों की जांच होनी चाहिए जो सेवा के दौरान अर्जित किया है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड, मुख्य सचिव झारखंड व महामहिम राज्यपाल झारखंड को भी भेजी गई हैं। शिकायत पत्र के साथ सबुत के तौर पर विडिओ व फोटो भी भेजी गई है।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!