राँची।जिले के राहे ओपी थाना क्षेत्र के कोटांगदाग गांव के सामने राहे-सिल्ली सड़क पर बालू लदा एक हाइवा जेएच01डी पी 7736 और एक ऑटो जेएच01जी 9616 में टक्कर हुई। इस भीषण टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में सवार सभी चारों घायलों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। वहीं तीन घायलों का इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है।

घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि ठुगरुडीह गांव का रामु महतो अपनी पत्नी दुर्गा देवी और अपने बेटे नील महतो और नल महतो के साथ सामाजिक कार्यक्रम में दोकाद गये थे। सामाजिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे कि कोटांगदाग के सामने दुर्घटना हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ी पलट गया। ऑटो में सवार सभी चारों लोगों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। इलाज के दौरान 14 वर्षीय नील महतो की मौत हो गई
इधर लड़के के मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कोटांगदाग के सामने सिल्ली-राहे सड़क को सुबह जाम कर दिया। ग्रामीणों का मांग था कि घायल का बेहतर इलाज का खर्च दिया जाए तथा परिवार को भरण पोषण का खर्च दिया जाए। राहे -सिल्ली सड़क पर अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई किया जाए। सुबह 8 बजे से ही सड़क जाम किया।जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाने में लगे थे।समाचार लिखे जाने तक जाम हटाने की प्रक्रिया जारी थी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!