इंडीया यंग फाउंडेशन और जेसीआई रांची यूथ का रहा खास सहयोग
आज विश्व महिला दिवस के अवसर में शार्प साईट आई अस्पताल लालपुर, राँची में 200 से अधिक महिला का निःशुल्क आंख की जांच अनुभवी डॉक्टरों की टिम द्वारा की गई. उन्हें आंखों की देखभाल कैसे की जाए और साथ में उन्हें मोतियाबीन, रेटीना और गुलोकोमा से संबंधित होने वाली कठिनाइयां से कैसे बचाओ किया जाए इसकी जानकारी दी गई. इसमें इंडीया यंग फाउंडेशन और जेसीआई रांची यूथ का भी काफी सहयोग रहा. कार्यक्रम मे इंडिया यंग फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक मोदी, शार्प साईट आई हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष प्रकाश और केंद्र संस्थापक अंकित कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने इस आयोजन को काफी सराहा. फाउंडेशन के सह-संस्थापक ने कहा मानव नेत्र शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसकी सहायता से हम देखते हैं. मानव नेत्र लगभग 1 करोड़ रंगों में अन्तर कर सकता है और इसकी समय-समय पर जाँच करते रहनी चाहिए ताकि आप और आपकी आंखें दोनों स्वस्थ रहे और खूबसूरत दुनिया को देख पाएं. समाज में इसकी जागरूकता लाने के लिए इंडिया यंग फाउंडेशन सदैव तत्पर रहेगी और जब भी शार्प साइट को हमारी संस्था की आवश्यकता होगी हमारी संस्था उन्हें सहयोग करेगी |
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!