भारतीय समय के अनुसार, दोनों देशों के बीच मीटिंग 3.30 बजे होगी. बेलारूस से विदेश मंत्रालय की ओर से इस बाबत सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई है. इधर अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए यूक्रेन में सेना भेज सकता है.

Russia Ukraine Meeting : यूक्रेन और रूस के बीच पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. लेकिन जो खबरें आ रहीं हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब युद्ध खत्म हो सकता है. दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत तय है. भारतीय समय के अनुसार, दोनों देशों के बीच मीटिंग 3.30 बजे होगी. बेलारूस से विदेश मंत्रालय की ओर से इस बाबत सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई है. मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब केवल दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार किया जा रहा है.
बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक
इससे पहले जो खबर आई उसके अनुसार अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए यूक्रेन में सेना भेज सकता है. बताया जा रहा है कि बेलारूस के रूस की तरफ से युद्ध में शामिल होने का फैसला रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगा. रूसी सैनिकों को यूक्रेनी सेना से कड़ी टक्कर मिल रही है.
यूक्रेन को विमान रोधी स्टिंगर मिसाइल भेजेगा अमेरिका
इधार अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल की सीधी आपूर्ति करने की पहली बार मंजूरी दी है. यह व्हाइट हाउस द्वारा स्वीकृत पैकेज का हिस्सा है. अभी यह नहीं बताया गया है कि यह आपूर्ति कब की जाएगी, लेकिन अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका खेप पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

युक्रेन के छात्रों को निकालने के लिए पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग , विशेष दूत बनकर भेजे जाएंगे चार मंत्री
पुतिन ने रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का दिया आदेश
इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया,जिससे पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव और बढ़ गया है. देश में रूसी सैनिकों और यूक्रेनी सेना के बीच घमासान जारी है, ऐसे में यूक्रेन के नेता रूस के साथ बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं. रूस की सेना और टैंक यूक्रेन में काफी अंदर तक घुस आए हैं और राजधानी के आसपास पहुंच गए हैं.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!