17 फरवरी से 7 मार्च तक भर सकते हैआॅनलाइन फॉर्म, विलंब शुल्क के साथ 14 मार्च तक
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मध्यमा परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरे जाने की घोषणा कर दी है। काउंसिल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब दंड के 17 फरवरी से 7 मार्च तक आॅनलाइन फॉर्म भर कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां जमा किया जा सकता है। जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 9 मार्च तक स्वीकृत किया जायेगा। अधिसूचना के अनुसार 10 मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 14 मार्च तक बैंक में शुल्क जमा किया जा सकता है। वहीं विलंब दंड के साथ 8 मार्च से 14 मार्च तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा किया जा सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 15 मार्च तक फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। 16 मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 23 मार्च तक फीस जमा किया जा सकता है। आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल के प्रधान काउंसिल की वेबसाइट से फॉर्म डाऊनलोड कर सभी छात्रों को देंगे। इसके बाद छात्र को फॉर्म भरने के बाद चालान जेनरेट करना होगा। चालान इंडियन बैंक के किसी भी ब्रांच में जमा किया जा सकता है। काउंसिल ने परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की फीस भी तय की है।
फार्म के लिए निर्धारित किया गया है ये दर
रजिस्ट्रेशन फॉर्म का 80 रुपये, रजिस्ट्रेशन फीस (नियमित) का 90 रुपये, रजिस्ट्रेशन शुल्क (स्वतंत्र) का 400 रुपये, अनुमति शुल्क (स्वतंत्र) का 500 रुपये और यदि लेट फाइन के साथ फॉर्म रजिस्ट्रेशन भरना है तो 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं परीक्षा फॉर्म के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का 80 रुपये, परीक्षा फीस 125 रुपये, मार्कशीट का 90 रुपये, लोकल लेवी का 200 रुपये, माइग्रेशन फीस का 90 रुपये, अन्य शुल्क 30 रुपये, व्यावहारिक परीक्षा फीस प्रति विषय 30 रुपये और लेट फाइन 250 रुपये है।
ं
व्यावसायिक परीक्षा के लिए 23 तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
मध्यमा परीक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है। 23 फरवरी की शाम पांच बजे तक बिना लेट फाइन फॉर्म भरा जा सकता है। वहीं लेट फाइन के साथ 24 से 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 990 रुपये और परीक्षा के लिए 1480 रुपये लेट फाइन के साथ देने होंगे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!