धनबाद। अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सिंदरी के सिटी एसपी आर रामकुमार ने अपना अंदाज बदल लिया है। अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद आज से वे रेस हो गए है। आज सुबह सिटी एसपी आर रामकुमार ने साइकिल पर सवार होकर बलियापुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जगह जगह साइकिल रोक कर लोगों से बातचीत किया और उन्हें पुलिस को सहयोग करने की अपील की। सिटी एसपी के साइकिल से भ्रमण पर लोगों का कहना है इस तरह के कार्रवाई से पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम होगी। इसके बाद सिटी एसपी बलियापुर थाना पहुंचे और पूरे परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है। इसलिए हर आम व्यक्ति अपराधियों से संबंधित सूचना और घटना पुलिस को तुरंत दे ताकि समय पर पुलिस कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा। उधर, बलियापुर थानेदार श्वेता कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल में छापेमारी कर लगभग 7 टन कोयला जब्त किया।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!