सरायकेला। कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार अत्यंत धीमी है। इस वजह शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल नहीं पाई है। डीसी द्वारा कड़ी कार्रवाई की गयी है। जिले के पांच बीडीओ को शोकॉज जारी करते हुए वेतन बंद की कार्रवाई की गयी है। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों कुचाई, राजनगर, चांडिल, नीमडीह एवं खरसावां प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण कार्य संतोषजनक नहीं है। जिसके कारण संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को शोकॉज जारी कर वेतन बंद की कार्रवाई की गयी है। कहा बार-बार निर्देश के बावजूद इन प्रखंडों में टीकाकरण में तेजी नहीं दिख रही है, जबकि टीकाकरण अभियान के तहत 25 जनवरी तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है। गणतंत्र दिवस के पूर्व महाटीकाकरण अभियान के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करनी है। जिले में शुक्रवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि पूर्व से संक्रमित 64 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इसके साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 494 हो गयी। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 1375 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों में सरायकेला से 4, कुचाई से दो, चांडिल से 7, ईचागढ़ से तीन, नीमडीह से दो व गम्हरिया से एक मरीज शामिल है। सभी को बेहतर इलाज हेतु आवश्यकतानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आसोलेशन में रखा गया है, जिनकी चिकित्सकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!