करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने विजय से 6 घंटे पूछताछ की

by PragyaPragya
Karur stampede case: CBI questioned Vijay for 6 hours.

करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने विजय से की पूछताछ

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने करूर भगदड़ से जुड़ी जांच के सिलसिले में तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के प्रमुख विजय से सोमवार को लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार, विजय सुबह 10:20 बजे एक लग्जरी एसयूवी के काफिले में लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे, जहां सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगाए गए थे। पूछताछ पूरी करने के बाद, विजय ने शाम को लगभग पांच बजे सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकलकर समर्थकों और मीडिया का अभिवादन किया और फिर अपने ठहराव के स्थान की ओर रवाना हो गए। इससे पहले, विजय को 12 जनवरी को भीड़े़ से अधिक समय तक पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जांच में सहयोग का आश्वासन

अधिकारियों ने बताया कि विजय से 13 जनवरी को फिर से आने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने पोंगल का जिक्र करते हुए बाद की तारीख मांगी। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें सोमवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए तलब किया। पूछताछ के बाद, टीवीके के संयुक्त महासचिव सीटी निर्मल कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि कई अफवाहें फैल रही हैं जो कि सच नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है और किसी भी तरह की गलत सूचना न फैलाने की अपील की।

पूछताछ के दौरान उठाए गए सवाल

सीबीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई द्वारा तैयार की गई टीम ने विजय से रैली से संबंधित निर्णयों, उनके समय पर न पहुंचने और भाषण देने में देरी, मौके पर भीड़ प्रबंधन में कमी और भगदड़ की स्थिति पर कई सवाल पूछे। अधिकारियों के अनुसार, आरोपपत्र में व्यक्तियों की भूमिका तय करने के लिए विजय और उनके पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के बयान के अध्ययन के बाद निर्णय लिया जाएगा।

गंभीरता से ली गई घटना की जांच

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले की जांच विशेष जांच दल (SIT) से अपने हाथ में ली है। इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब सीबीआई इस घटना से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More