RSS नेता के पुत्र की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर

by Ananya Singh
The accused who killed the son of an RSS leader was killed in an encounter.

फिरोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पंजाब के फिरोजपुर जिले स्थित महामुजोहिया गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच एक मुठभेड़ हुई है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता के बेटे के हत्या के मुख्य आरोपी को मार दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के साथी उसे पुलिस गिरफ्त से मुक्त कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते यह एनकाउंटर हुआ। घटना का संदर्भ 15 नवंबर का है, जब दो मोटरसाइकिल सवारों ने आरएसएस के नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी बादल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ

फिरोजपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि पूछताछ में बादल ने अपने दो सहयोगियों, राजू और सोनू, की जानकारी दी। DIG गिल ने बताया कि बादल के साथी उसे राजस्थान ले जाने के लिए महामुजोहिया के श्मशान घाट के पास आए थे। बादल ने पुलिस को बताया कि उसने वहां कुछ हथियार छिपा रखे हैं। जब पुलिस उसे श्मशान घाट की ओर ले जा रही थी, तभी आरोपी के साथी वहां पहुंच गए और पुलिस पर गोली चलाने लगे।

पुलिस की आत्मरक्षा में कार्रवाई

गिल के अनुसार, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बादल को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल बलोर सिंह भी घायल हो गए। घटना के वक्त घने कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाते हुए दोनों हमलावर फरार हो गए। फिलहाल, उनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है, लेकिन इस मामले में कोई नई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More