फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आदित्य धर का निर्देशन
बॉलीवुड की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 18 नवंबर को लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे प्रमुख सितारे जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, जैसे ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर आया, यह विवादों में घिर गया। प्रसिद्ध यूट्यूबर और सामाजिक एक्टिविस्ट ध्रुव राठी ने ट्रेलर को देखते ही अपने विचार व्यक्त किए और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर पर तीखा हमला किया।
ध्रुव राठी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘आदित्य धर ने बॉलीवुड में सस्तेपन की सारी हदें पार कर दी हैं। ट्रेलर में दिखाया गया हिंसा, खून-खराबा और टॉर्चर देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई ISIS की बर्बर वीडियो देख रहा हो और उसे ‘एंटरटेनमेंट’ का नाम दिया जा रहा हो।’
ध्रुव राठी द्वारा उठाए गए सवाल
उन्होंने आगे कहा, ‘पैसे की भूख इतनी बढ़ गई है कि यह लोग जानबूझकर युवा पीढ़ी के दिमाग को जहर दे रहे हैं। हिंसा के प्रति संवेदनशीलता खत्म कर रहे हैं और टॉर्चर को ग्लैमरस बना रहे हैं। अब यह सेंसर बोर्ड के लिए अवसर है कि वे यह दिखाएं कि उन्हें क्या ज्यादा परेशान करता है – ऑन-स्क्रीन किसी का प्यार या किसी की बर्बर हत्या।’
ध्रुव का यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया, जिसमें हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स मिले। लोग इस पर दो खेमों में बंट गए। एक ओर, कई लोग ध्रुव राठी का समर्थन कर रहे हैं कि आजकल की फिल्में हिंसा की सीमा लांघ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने ध्रुव को ट्रोल करते हुए कहा कि ‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म देखकर आओ फिर बोलो’ और ‘क्या तुमने हॉलीवुड की फिल्में देखी हैं? वहां तो इससे कहीं ज्यादा गंदा होता है।’
अब देखना यह है कि ध्रुव राठी का यह हमला फिल्म की प्रचार में कितनी भूमिका निभाता है या क्या सेंसर बोर्ड कोई एक्शन लेगा। फिलहाल तो ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है – कुछ इसे ‘मास्टरपीस’ तो कुछ ‘घिनौना’ बता रहे हैं।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!