रांची | समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से वारंट जारी किया गया है. यह मामला अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी ओर धमकी मामले के दर्ज केस से जुड़ा है. अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं. उनके द्वारा अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज मामले में यह वारंट जारी हुआ है. इसी मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था, लेकिन कई बार समन के बावजूद भी वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं. अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी..
अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में की थी. आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिये थे. लेकिन राशि लेने के बाद वह म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया. साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मेजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है. एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की. काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिये, जो बाउंस हो गये. इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया है.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!