इस दौरान कडरू रेलवे ब्रिज को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा
रांची। डोरंडा फ्लाईओवर पर आज शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। 33 घंटे तक राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज होकर कडरू मोड़ चौक तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इस दौरान आम लोग वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कडरू रेलवे ब्रिज को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण के लिए डोरंडा फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग किया जाना है। चूंकि, पुराने फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोकने का फैसला किया है।
इन वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल
- मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज से होते हुए देवेन्द्र मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
- सुजाता चौक से डोरंडा ओवरब्रिज के नीचे से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन ओवरब्रिज के नीचे जा सकते हैं। इस रूट पर किसी तरह की रोक नहीं है।
- राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक, मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!