मारवाड़ी कॉलेज के संस्थापक गंगा प्रसाद बुधिया की 119वीं जयंती मनाई गई
रांची। मारवाड़ी महाविद्यालय प्रांगण में कॉलेज के संस्थापक स्व गंगा प्रसाद बुधिया की 119वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाकर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, मारवाड़ी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार बंका, श्याम मंदिर के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया, ब्राह्मण सभा के किशन शर्मा, कन्या पाठशाला के सचिव वेद प्रकाश बागला, अग्रवाल सम्मेलन के प्रभाकर अग्रवाल, चिन्मय मिशन के राजेश शर्मा, विहिप के ओपी लाल ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सृजनशील गंगा प्रसाद बुधिया के वृहद सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव शुभम मंत्री ने प्राचार्य के साथ बुधिया परिवार के व ट्रस्ट के सचिव अरुण बुधिया को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद बंका ने कहा कि शिक्षा के प्रति गंगा प्रसाद बुधिया के कार्य पद्धति से सीख लेने की आवश्यकता है। जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में समाज के हर तबके का विकास हो। इसके लिए ट्रस्ट कॉलेज के विकास में हर सभंव मदद करेगा।
प्राचार्य ने कहा कि पूरा समाज गंगा प्रसाद बुधिया व पूरे ट्रस्ट के आभारी है। जिन्होंने इस महाविद्यालय की स्थापना की। लाखों छात्र छात्राओं अभी तक यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है। समारोह में मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज, एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मनोज रुहिया, सुरेश जैन,अनीश बुधिया, दिलीप बुधिया, मनोज चौधरी, महाबीर बोरा, आयुष बुधिया, रजनी बुधिया, कौशल राजगढ़िया, विश्वजीत बोस, विष्णु कांत खेमका, जय प्रकाश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, राहुल सिन्हा, आषुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, सुनीता जैन, पवन जेडिया, डॉ आफताब जमील, कृष्ण कांत, अंकित शर्मा, अनुभव चक्रवर्ती, समीर निरंजन, रमेश शर्मा, प्रमोद माली सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन ट्रस्ट के सचिव अरुण बुधिया व मंच संचालन पूजा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा ने किया।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!