Table of Contents
गुमला, झारखंड — झारखंड पुलिस ने शनिवार सुबह गुमला जिले के घने जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया। घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। मारे गए उग्रवादियों में एक की पहचान हो चुकी है, जो कुख्यात JJMP का सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहरा था।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
शनिवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) की संयुक्त टीम ने घाघरा, बिशुनपुर और गुमला थाना क्षेत्र में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही फोर्स जंगल के अंदर घुसी, अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी।
दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिससे पूरा जंगल थर्रा उठा। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर में एनकाउंटर थम गया और जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
तीन उग्रवादी ढेर, SLR समेत हथियार बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को तीन उग्रवादियों के शव मिले। इन तीन में से एक की पहचान JJMP के खूंखार सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहरा के रूप में हुई है। अन्य दो शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे भी संगठन के सक्रिय सदस्य थे।
इसके अलावा, जवानों ने एनकाउंटर स्थल से SLR (Self-Loading Rifle) समेत कई हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।
गुमला SP का बड़ा बयान
गुमला एसपी हारिस बिन जमां ने इस ऑपरेशन को पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि,
“हम लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। आज की इस मुठभेड़ में हमें बड़ी सफलता मिली है। आगे भी ऐसे ऑपरेशनों से क्षेत्र को उग्रवाद मुक्त किया जाएगा।”
इलाके में अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन
फिलहाल पूरे लावादाग जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस को आशंका है कि कुछ और उग्रवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की गई है।

