📌 गांडीव लाइव डेस्क:
सारंडा में वन्यजीव अभयारण्य का विरोध
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक नए वाइल्डलाइफ सेंचुरी के निर्माण के खिलाफ गंगदा पंचायत के रोवाम फुटबॉल मैदान में गुरुवार को एक आम सभा आयोजित की गई। इस सभा में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने वन्यजीव अभयारण्य के निर्माण का जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों की नाराजगी
लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी स्थिति में इस अभयारण्य को बनने नहीं देंगे। अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे सड़क और रेलवे को बाधित करने पर मजबूर होंगे। इसके साथ ही, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अडाणी समूह को जंगल बेचने की साजिश कर रही है।सभा में सारंडा क्षेत्र के लगभग 60 गांवों के लोग शामिल थे, जिनमें महिलाएँ और पुरुष दोनों शामिल थे। उपस्थित लोगों के पास उनके पारंपरिक हथियार भी थे।

