Home » Technology » ₹350 से कम में जियो के 5 बेहतरीन प्लान, जाने एक से एक ऑफर्स

₹350 से कम में जियो के 5 बेहतरीन प्लान, जाने एक से एक ऑफर्स

by Rahul
₹350 से भी कम में जियो के ये 5 जबरदस्त प्लान्स, एक में तो कूट-कूट कर भरे हैं ऑफर्स

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

देश की प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाता जियो, अपने किफायती और प्रभावशाली रिचार्ज प्लान्स की वजह से पूरे भारत में मशहूर है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के रिचार्ज विकल्प उपलब्ध कराए हैं, जो उनकी आवश्यकताओं के अनुसार बनाए गए हैं। हाल ही में, जियो ने 198 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान्स की पेशकश की है, जिनमें भरपूर डेटा और लंबी वैलिडिटी के फायदे हैं। यहां हम उन पांच प्लान्स की चर्चा करेंगे, जिनकी कीमत 350 रुपये से भी कम है।

जियो का 198 रुपये वाला प्लान

इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, 14 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो के ऐप्स जैसे JioTV और JioAICloud का उपयोग भी किया जा सकता है।

जियो का 239 रुपये वाला प्लान

239 रुपये के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगी और इसकी वैलिडिटी 22 दिन रहेगी। इसमें भी Jio TV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और दैनिक 100 SMS की सुविधा है।

जियो का 299 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिन के लिए हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। इसमें Jio TV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है, साथ ही 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी प्राप्त होता है।

जियो का 329 रुपये वाला प्लान

329 रुपये के इस प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिन की है, और इसमें दैनिक 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ JioSaavn Pro, Jio TV और JioAICloud की सदस्यता भी दी जाती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा उपलब्ध है।

जियो का 349 रुपये वाला प्लान

349 रुपये वाला यह प्लान कई शानदार ऑफर्स के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। जियो की 9वीं वर्षगांठ पर इस प्लान में अतिरिक्त फायदे जैसे Jio Finance पर 2% बोनस, JioHome के लिए 2 महीने का मुफ्त ट्रायल, तीन महीने की JioHotstar सदस्यता और Reliance Digital और Ajio से विशेष ऑफर्स भी शामिल किए गए हैं। साथ ही, तीन महीने के लिए Zomato Gold और JioSaavan Pro जैसे ऐप्स की सदस्यता भी मिल रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More