Home » बिहार से अपहृत 3 वर्षीय बच्ची रामगढ़ से बरामद

बिहार से अपहृत 3 वर्षीय बच्ची रामगढ़ से बरामद

by Gandiv Live
0 comment

एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार दूसरा फरार

 बिहार के कैमूर जिले के अपहृत 3 वर्षीय बच्ची रामगढ़ से कुज्जू ओपी पुलिस ने नया मोड़ से बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अपहरणकर्ता फरार हो गया है| पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार को भी जप्त कर लिया है|

गिरफ्तार अपहरणकर्ता बिट्टू सिंह ने पुलिस को बताया कि पेसे से मै खलासी हूँ | मोहनिया निवासी बिट्टू सिंह पिता रामविलास सिंह यादव के अनुसार वह रोहतास निवासी अपने ट्रक मालिक अभिषेक सिंह के साथ नया मोड़ आया था अभिषेक ने अपने लोड ट्रक का माल रांची में खाली कर लौटने के बाद इंडिका कार और बच्ची को नया मोड़ कुजू में छोड़ दिया| बिहार के कैमूर जिले के अपहृत 3 वर्षीय बच्ची रामगढ़ में बच्ची के अपहरणकर्ता का दर्ज करवाया गया है मामला| बच्ची के अपहरण के बाद उसके स्वजनों द्वारा रामगढ़ कैमूर में मामला दर्ज कराया गया था| वहां की पुलिस बच्ची की खोजबीन में लगी हुई थी| अपहरणकर्ता का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर उसका लोकेशन नया मोड़ मिला वहां की पुलिस ने तत्काल कुज्जू पुलिस से संपर्क साध कर मामले की जानकारी दी| कुज्जू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिट्टू बच्ची व प्रयुक्त इंडिका कार को कब्जे में कर लिया| अपहृत 3 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को दी जानकारी में अपना नाम गोल्डी व पिता का नाम अरविंद नंदू तथा रामगढ़ कैमूर निवासी बता रही है| रामगढ़ पुलिस बच्ची गोल्डी के स्वजनों व पुलिस को सूचित करते हुए अन्य शामिल अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है साथ ही गोल्डी के स्वजनों को आने का इंतजार कर रही है |

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live