चतरा। पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
नक्सलियों के संचार माध्यम के लिए उन्हें दिए जाने वाले 13 वॉकी टॉकी पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीएसपीसी के रीजनल कमेटी के प्रमुख आक्रमण गंझू का दो सहयोगी को वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। गिरफ्तार सदस्यों में लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरूवआ गांव के रहने वाले जेठू गांधी के पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग थाना क्षेत्र के पूणार्डीह गांव निवासी जोका गंजू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 13 वॉकी टॉकी, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। कि टीएसपीसी का रीजनल कमेटी की टीम का सहयोगी कुछ सामान को लेकर टीम में पहुंचने वाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल लावालोंग थाना क्षेत्र के जोजवारी के पास से संदेह के आधार पर विष्णु गंझू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने छह वॉकी टॉकी सेट बरामद किया है। पूछताछ के पश्चात इसकी निशानदेही पर टीम के एक अन्य सक्रिय सदस्य पिंटू गंझू को पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने सात वॉकी टॉकी जब्त किया। वहीं टीएसपीसी रीजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझू के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। जब्त दो मोबाइल को नक्सली गतिविधियों में शामिल किया जा रहा था। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि लावालौंग थाना कांड संख्या 72/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह, आईआरबी तीन के सशस्त्र बल शामिल थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!