रांची। स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस के अवसर पर आज धुर्वा स्थित आईआरबी मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इस अवर पर कमांडेंट अनूप लाल भगत के नेतृत्व में रैली निकाली गयी,इस अवसर पर श्री भगत ने जवानों को संबोधित करते हुए जानकारी दी और कहा आज ही के दिन देश के वीर स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था। कहस उन्होंने देश में रहने वाले सभी धर्माे हिन्दू, मुस्लिम,सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध,पारसी सहित अन्य सभी धर्म के मानने वालों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। यहां सभी धर्मों के लोग अपने अपने तरीके से खान पान करते हैं और अपने पसंद के पोशाक भी पहनते हैं। इस अभियान को कामयाब करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल ने ही पहल की थी। इस लिए आज की तारीख को हम देश वासी एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। कमांडेंट श्री भगत ने इस अवसर पर अपनी टीम के लोगों के साथ राष्टीय एक्ता अखंडता और सुरक्षा को बरकरार रखने की शपथ भी दिलायी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!